नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चल रहे तीसरे भारत-अफ्रीका फोरम शिखर सम्मेलन (आईएएफएस) से इतर बुधवार को अफ्रीका के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने इस बारे में ट्विटर पर लिखा, “जिम्बाब्वे के साथ प्रधानमंत्री की द्विपक्षीय बैठक शुरू हुई। प्रधानमंत्री हैदराबाद हाउस में आईएएफएस के संयुक्त अध्यक्ष महामहिम रॉबर्ट मुगाबे के साथ हैं।”
मोदी को यहां द्विपक्षीय बैठकों के लिए 20 अफ्रीकी नेताओं से मुलाकात करनी है।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को अपने आठ अफ्रीकी समकक्षों से मुलाकात की थीं। वह बुधवार को 12 अन्य अफ्रीकी नेताओं से भी मिलेंगी।