Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 मोदी तंबाकू उत्पादों पर बड़ी सचित्र चेतावनी के पक्ष में (लीड-2) | dharmpath.com

Thursday , 28 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » मोदी तंबाकू उत्पादों पर बड़ी सचित्र चेतावनी के पक्ष में (लीड-2)

मोदी तंबाकू उत्पादों पर बड़ी सचित्र चेतावनी के पक्ष में (लीड-2)

बेंगलुरू/नई दिल्ली/पणजी, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। तंबाकू उत्पादों से होने वाले नुकसान पर सचित्र चेतावनी को लेकर मचे घमासान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। मोदी ने ऐसे उत्पादों के पैकेटों पर बड़े आकार की सचित्र चेतावनी की वकालत की है।

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को कहा कि मोदी ने तंबाकू उत्पादों के पैकेटों पर बड़े आकार की सचित्र चेतावनी की वकालत की है और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा को इस मामले को देखने के लिए कहा है।

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बेंगलुरू में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार का इरादा तंबाकू के इस्तेमाल को हतोत्साहित करना है।

वित्त मंत्री ने पार्टी सांसद दिलीप गांधी की उस टिप्पणी से पार्टी को अलग कर लिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि तंबाकू से कैंसर होता है, इसकी पुष्टि के कोई सबूत नहीं हैं। जेटली ने कहा, “व्यक्तिगत तौर पर कोई कुछ भी कहने के लिए स्वतंत्र है। सरकार सोच-समझकर फैसले लेती है।”

दिलीप गांधी तंबाकू और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम, 2003 के प्रावधानों के परीक्षण के लिए गठित एक संसदीय समिति के सदस्य हैं।

जेटली ने कहा, “तंबाकू के इस्तेमाल को हतोत्साहित करने के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा यहीं हैं और वही फैसला लेंगे।”

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2014 की अधिसूचना के मुताबिक, तंबाकू उत्पादों के पैकेटों के 85 फीसदी हिस्से पर सचित्र चेतावनी लगाना अनिवार्य किया जाना था, लेकिन इस मामले को लेकर गठित एक संसदीय समिति ने इसे टालने का फैसला किया, जिसकी सिफारिशों को स्वास्थ्य मंत्रालय को मानना पड़ा और सचित्र चेतावनी के आकार को बढ़ाने के फैसले को रद्द करना पड़ा।

इसी बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने कहा है कि सरकार का इरादा तंबाकू उत्पादों के पैकेटों के 85 फीसदी हिस्से पर सचित्र चेतावनी के फैसले को लेकर आगे बढ़ना है।

सूत्रों के मुताबिक, समिति द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट अंतरिम है और स्वास्थ्य मंत्रालय से आग्रह किया गया है कि वह 85 फीसदी सचित्र चेतावनी के फैसले का क्रियान्वयन तबतक रोककर रखे, जबतक अंतिम रपट नहीं आ जाती।

नड्डा ने संवाददाताओं से कहा कि उनका मंत्रालय तंबाकू को लेकर अपने रुख पर कायम है।

उन्होंने कहा, “हमारे रुख से सभी अवगत हैं। भाजपा, स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ ही मैं खुद इस बात पर कायम हूं कि तंबाकू का इस्तेमाल स्वास्थ्यकर नहीं है और इससे बचना चाहिए।”

संसदीय समिति में एक ऐसे सांसद को रखने पर भी सवाल उठ रहे हैं, जिनका बीड़ी का कारोबार है।

इलाहाबाद से भाजपा सांसद श्याम चरण गुप्ता समिति के सदस्य हैं, जिन्होंने खुलेआम कहा था कि तंबाकू से कैंसर होता है, इसकी पुष्टि के लिए कोई सबूत नहीं है और तंबाकू पर 85 फीसदी सचित्र चेतावनी से बीड़ी उद्योग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

वहीं पणजी में तंबाकू उन्मूलन के लिए राष्ट्रीय संगठन (एनओटीई) के महासचिव तथा प्रख्यात कैंसर रोग विशेषज्ञ शेखर सालकर ने कहा कि संसदीय समिति में हितों के टकराव के मुद्दे को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एन.श्रीनिवासन के मामले में दिए गए फैसले के आधार पर निपटा जाना चाहिए।

जनता के बीच तंबाकू के प्रचार-प्रसार के लिए एनओटीई अमिताभ बच्चन और शाहरूख खान जैसी कई हस्तियों को अदालत में घसीट चुकी है।

मोदी तंबाकू उत्पादों पर बड़ी सचित्र चेतावनी के पक्ष में (लीड-2) Reviewed by on . बेंगलुरू/नई दिल्ली/पणजी, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। तंबाकू उत्पादों से होने वाले नुकसान पर सचित्र चेतावनी को लेकर मचे घमासान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ा रुख अ बेंगलुरू/नई दिल्ली/पणजी, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। तंबाकू उत्पादों से होने वाले नुकसान पर सचित्र चेतावनी को लेकर मचे घमासान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ा रुख अ Rating:
scroll to top