पटना, 6 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को एकबार फिर ‘डीएनए’ मसले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डीएनए वाली बात वापस लेनी चाहिए।
पटना के श्रीकृष्णपुरी स्थित चिल्ड्रेन पार्क में पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा की प्रतिमा का अनावरण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर डीएनए वाली बात वापस लेने की अपील की है। ऐसी टिप्पणी देश के सर्वोच्च पद प्रधानमंत्री के पद के अनुकूल नहीं है।”
उन्होंने कहा, “मेरा तो डीएनए वही है जो बिहार के लोगों का है। मेरा डीएनए अलग नहीं है।”
भाजपा पर तंज कसते हुए नीतीश ने कहा, “कल तक यही लोग मुझे पीएम मैटेरियल बताते थे और भाजपा से गठबंधन तोड़ने के बाद इनके लिए मैं अब किसी काम का नहीं रहा।”
उन्होंने कहा, “हमारे खून और दिल व दिमाग में स्वतंत्रता की लड़ाई के मूल्य हैं जो लोगों ने स्थापित किए हैं। इनके (भाजपा) पूर्वजों ने तो स्वतंत्रता की लड़ाई में हिस्सा ही नहीं लिया, इसलिए इनसे कुछ उम्मीद करना बेकार है।”
नीतीश ने प्रधानमंत्री के नाम बुधवार को एक खुला पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने ‘डीएनए’ वाला बयान वापस लेने की मांग की थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि एक समय नीतीश ने न्योता देकर भोज रद्द कर दिया। इसके बाद 17 वर्षो का भाजपा-जद (यू) गठबंधन तोड़ दिया।
मोदी ने कहा था, “उस समय मुझे दुख हुआ था, लेकिन जब नीतीश ने जीतन राम मांझी जैसे महादलित के साथ भी ऐसा किया, तब मैंने सोचा कि उनके राजनीतिक डीएनए में ही कुछ गड़बड़ है।”
मोदी विधानसभा चुनाव वाले इस राज्य में इसी माह तीन रैलियों को संबोधित करने वाले हैं।