नई दिल्ली: मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोपी और सहारनपुर से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद ने जमानत पर रिहा होते ही कहा कि उन्होंने कोई गलती नहीं की थी .रिहा होने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद ने अपने बयान पर कायम रहते हुए कहा कि उन्होंने कोई गलती नहीं की.
अपने कार्यकर्ताओं के बीच इमरान मसूद ने भड़काऊ भाषण देते हुए मोदी के लिए मारने और काटने शब्दों का इस्तेमाल किया था. मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए मसूद कार्यकर्ताओं से कह था कि मोदी यूपी को गुजरात समझ रहे हैं तो उन्हें यहां सबक सिखाया जाएगा. यूपी में मुस्लिमों की आबादी बताते हुए मसूद कार्यकर्ताओं से कह रहे हैं कि यूपी गुजरात नहीं हैं.
जहां बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी के बीच अपनी-अपनी रैलियो में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए जुबानी जंग छिड़ी हुई है. वहीं यह जंग अब जनपद स्तर के नेताओ ने भी काफ़ी घटिया तरीके से शुरू कर दी है.