नई दिल्ली, 9 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कोलकाता में तीन सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “आज (शनिवार) शाम मैं जन सुरक्षा की तीन नई योजनाओं के उद्घाटन के लिए कोलकाता में रहूंगा।”
पश्चिम बंगाल की अपनी दो-दिवसीय यात्रा के दौरान मोदी ‘प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना’ (दुर्घटना बीमा) और ‘प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना (जीवन बीमा)’ और ‘अटल पेंशन योजना’ का उद्घाटन करेंगे।
जन सुरक्षा योजना के तहत देशभर में योजनाएं शुरू होंगी। इस योजना में ‘जन धन योजना’ के तहत खोले गए खातों में शून्य राशि वाले खातों की संख्या कम करने में मदद मिलेगी।
‘जन सुरक्षा’ योजना गरीब और असंगठत क्षेत्र के लोगों के लिए है, जिनके पास ना तो किसी तरह का बीमा है और ना ही उन्हें किसी तरह की पेंशन मिल रही है।