नई दिल्ली, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ को रिलीज करने के मामले में चुनाव आयोग के फैसले में दखल देने से इंकार कर दिया।
चुनाव आयोग ने अदालत को बताया कि फिल्म को सिर्फ चुनाव संपन्न होने के बाद ही रिलीज किया जाना चाहिए।
सात चरणीय लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल को शुरू हुए थे जिस दिन यह फिल्म रिलीज होनी थी। अंतिम चरण के मतदान 19 मई को होंगे तथा मतगणना 23 मई को होगी।