नई दिल्ली, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान में इसी वर्ष नवंबर में होने वाले दक्षेस शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिस्सा लेने के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने मंगलवार को ट्वीट किया, “इस तरह के मामलों में निर्णय इतना पहले नहीं लिए जाते।”
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले सोमवार को पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त गौतम बंबावाले ने कराची में एक बैठक के दौरान कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी नवंबर में होने वाले दक्षेस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इस्लामाबाद की यात्रा करने पर विचार कर रहे हैं।