बैंकॉक, 10 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जापान की अपनी यात्रा के दौरान थाईलैंड के दिवंगत नरेश भूमिबोल अदुल्यादेज को श्रद्धांजलि देने के लिए बैंकॉक रुक गए।
भूमिबोल का पिछले महीने लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। वह विश्व के सबसे लंबे समय तक गद्दी संभालने वाले राजा थे।
मोदी ने दिवंगत नरेश के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके शव को बैंकॉक के ग्रैंड पैलेस परिसर में रखा गया है। उनका अंतिम संस्कार अगले साल होने की संभावना है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर कहा, मोदी ने बैंकॉक के ग्रैंड पैलेस में एशिया के सबसे बड़े नेताओं में से एक को श्रद्धांजलि देते हुए शोक व्यक्त किया।
मोदी बैंकॉक से सीधे टोक्यो पहुंचेंगे। वह जापान की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। इस दौरान दोनों देशों को व्यापार, निवेश और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में संबंधों को बढ़ावा देने के लिए वार्ता करने की उम्मीद है।