वाराणसी, 27 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव जीतने के बाद नवनिर्वाचित सांसद नरेंद्र मोदी आज (सोमवार को) पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उनका स्वागत प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने किया।
मोदी के आगमन को लेकर कई जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। मोदी ने यहां सबसे पहले काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन कर भगवान का आशीर्वाद लिया और विशेष पूजा की। इसके बाद मोदी भाजपा कार्यकतार्ओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान कई जगह लोग उनका पुष्पों से स्वागत भी करेंगे। जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए हैं।
प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किये गये हैं। मोदी के आने-जाने के मार्ग में अर्धसैनिक और विशेष सुरक्षा दलों को बड़ी संख्या में तैनात किया गया हैं।
मोदी इस दौरान कार्यकतार्ओं और वाराणसी की जनता को धन्यवाद भी देंगे।