ओटावा, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर के साथ वार्ता की।
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने ट्वीट किया, “भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री के साथ एकांत में बातचीत की।”
मोदी ने कनाडा की तीन दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन हार्पर से मुलाकात की। मोदी की तीन देशों की यात्रा का यह अंतिम चरण है।
कनाडा की राजधानी में पहुंचने के बाद मोदी का बुधवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ औपचारिक स्वागत किया गया।
उन्होंने बाद में कनाडा के गवर्नर जनरल डेविड जॉन्स्टन से उनके रिदॉ हॉल स्थित आधिकारिक निवास में मुलाकात की।