Tuesday , 5 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » मोटरस्पोर्ट्स : मिश्रा, संतोष बने डेजर्ट स्टॉर्म चैम्पियन

मोटरस्पोर्ट्स : मिश्रा, संतोष बने डेजर्ट स्टॉर्म चैम्पियन

जयपुर, 2 मार्च (आईएएनएस)। थार मरुस्थल में एक सप्ताह तक चली मारूती सुजुकी डेजर्ट स्टॉर्म क्रॉस कंट्री रैली की एक्सट्रीम और मोटो (दोपहिया) श्रेणी में अपेक्षा के अनुरूप शीर्ष पर चल रहे क्रमश: अभिषेक मिश्रा और सी. एस. संतोष चैम्पियन बने।

संतोष ने लगातार दूसरे वर्ष खिताब पर कब्जा जमाया।

रविवार की रात संपन्न हुए टूर्नामेंट के 13वें संस्करण में प्रतिभागियों ने कुल 2,300 किलोमीटर की दूरी तय की।

बीते सोमवार को नई दिल्ली से रेस शुरू करने वाले 130 प्रतिभागियों में 69 प्रतिभागी रेस पूरी कर सके।

खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे सुरेश राणा को इंजन में समस्या के कारण बीच में ही रेस छोड़नी पड़ी, जिसके बाद दिल्ली के मिश्रा ने अपनी बढ़त को खिताब में तब्दील कर दिया।

स्पीडस्पोर्ट टीम के हरप्रीत बावा और निजू पाडिया क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। शीर्ष तीनों चालकों ने मारूती ग्रैंड विटारा में रेस में हिस्सा लिया।

खिताबी जीत के बाद मिश्रा ने कहा, “इस जीत से बेहद रोमांचित हूं। मेरी मेहनत रंग लाई। मैं अगले वर्ष की रैली को लेकर अभी से बेताब हूं।”

सुजुकी आरएक्सएम 450 पर दोपहिया मोटो श्रेणी के चैम्पियन रहे बेंगलुरू के संतोष इस वर्ष की शुरुआत में दुनिया के जटिलतम क्रॉस कंट्री ‘डकार रैली’ में हिस्सा लेने वाले पहले भारतीय बने।

संतोष का प्रदर्शन शुरू से शानदार रहा और उन्होंने सभी दौर में शीर्ष पर रहते हुए अपने खिताब की रक्षा की।

मोटरस्पोर्ट्स : मिश्रा, संतोष बने डेजर्ट स्टॉर्म चैम्पियन Reviewed by on . जयपुर, 2 मार्च (आईएएनएस)। थार मरुस्थल में एक सप्ताह तक चली मारूती सुजुकी डेजर्ट स्टॉर्म क्रॉस कंट्री रैली की एक्सट्रीम और मोटो (दोपहिया) श्रेणी में अपेक्षा के अ जयपुर, 2 मार्च (आईएएनएस)। थार मरुस्थल में एक सप्ताह तक चली मारूती सुजुकी डेजर्ट स्टॉर्म क्रॉस कंट्री रैली की एक्सट्रीम और मोटो (दोपहिया) श्रेणी में अपेक्षा के अ Rating:
scroll to top