लंदन, 5 फरवरी (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व कोच डेविड मोएस ने गुरुवार को स्वीकार किया उन्होंने क्लब के साथ अपने छोटे कार्यकाल के दौरान खिलाड़ियों के आलू के चिप्स खाने पर रोक लगाई थी।
मोएस के अनुसार उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उन्हें लगा कि कुछ खिलाड़ियों का वजन जरूरत से ज्यादा बढ़ गया है।
मोएस ने कहा, “यह सच है कि मैंने खिलाड़ियों के चिप्स खाने पर प्रतिबंध लगाया था। कुछ खिलाड़ियों का वजन काफी बढ़ गया था और मुझे लगा कि चिप्स उनके स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा नहीं है।”
गौरतलब है कि मोएस छह साल के करार के आधार पर युनाइटेड से जुड़े थे लेकिन 10 महीने बाद ही वह क्लब से अलग हो गए।
एलेक्स फग्र्यूसन जब कोच थे तब मैच से पहले लो-फैट चिप्स खाने का टीम में एक रिवाज सा बन गया था लेकिन मोएस ने इसे बदला। बाद में पूर्व डिफेंडर रियो फर्डिनान्ड ने अपनी जीवनी में मोएस के इस रिवाज को बदलने की कोशिश की आलोचना की थी।