पोर्ट लुईस, 7 फरवरी (आईएएनएस)। मॉरीशस में हुए चुनाव के महज एक माह तीन सप्ताह बाद पूर्व प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम को साजिश और मनीलांडरिंग के मामलों में संलिप्तता के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है। रामगुलाम चुनाव में हार गए थे।
पोर्ट लुईस, 7 फरवरी (आईएएनएस)। मॉरीशस में हुए चुनाव के महज एक माह तीन सप्ताह बाद पूर्व प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम को साजिश और मनीलांडरिंग के मामलों में संलिप्तता के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है। रामगुलाम चुनाव में हार गए थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यह पहला मौका है, जब मॉरीशस के किसी पूर्व प्रधानमंत्री को जेल भेजा गया है। रामगुलाम भारतीय मूल के हैं।
रामगुलाम को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। उनकी गिरफ्तारी शुरू में उनके बंगले में हुई चोरी की जांच के सिलसिले में होनी थी। पुलिस का मानना था कि पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने एक बयान में झूठ बोला है और पुलिस उनके खिलाफ साजिश के आरोप मढ़ने की तैयारी में जुटी हुई थी।
लेकिन जब पुलिस अधिकारियों ने उनके घर की तलाशी ली तो लाखों की विदेशी मुद्रा बरामद हुई और इसके बाद उनपर मनीलांडरिंग का आरोप भी लगाया गया। मॉरीशस के कानून के मुताबिक इस आरोप में उन्हें 10 वर्ष कारावास की सजा हो सकती है।