नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। मॉडल-अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह का कहना है कि मॉडलिंग नए लोगों को फिल्म जगत में आगे बढ़ाती है।
रकुल ने ‘यारियां’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा। वह ‘वेंकटाद्री एक्सप्रेस’, ‘लोकयम’ और ‘करंट थीगा’ जैसी दक्षिण भारतीय फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। वह स्वयं को ‘फिल्मी बच्चा’ बताती हैं।
दिल्ली में जन्मीं रकुल ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस को बताया, “मैं एक फिल्मी बच्ची थी। मैं दो साल की उम्र में पहली बार कैमरे के सामने आई। मेरे माता-पिता को अहसास हुआ कि मैं अभी बहुत छोटी हूं। मैं उनके समर्थन व मदद के लिए उनकी शुक्रगुजार हूं। मैंने एक साल मॉडलिंग की, लेकिन मैं हमेशा से एक अभिनेत्री बनना चाहती थी।”
मिस इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता की पूर्व प्रतिभागी रकुल ने रैंप के जरिए फिल्मों में कदम जमाना शुरू किया।
यह पूछे जाने पर कि फिल्मों में आने की इच्छा थी, तो मॉडलिंग को बतौर करियर क्यों चुना? जवाब में उन्होंने कहा, “सौंदर्य प्रतियोगिताएं एक मंच का काम करती हैं, जहां से आप कई लोगों तक पहुंच सकते हैं..नए लोगों के लिए मॉडलिंग, अभिनय का पहला कदम है।”