मैनचेस्टर, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)। नए अंतरिम कोच ओले गुनार सूलशाएर के मार्गदर्शन में इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 18वें दौर के मुकाबले में कार्डिफ सिटी पर धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद मैनचेस्टर युनाइटेड के डिफेंडर लूक शॉ ने माना कि उनकी टीम इस सीजन शीर्ष-4 टीमें में जगह बना सकती है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कार्डिफ पर 5-1 की जीत दर्ज करने के बाद युनाइटेड 29 अंकों के साथ तालिका में छठे स्थान पर काबिज है। चौथे और पांचवें पायदान पर मौजूद चेल्सी और आर्सेनल के 37-37 अंक हैं।
शॉ ने कहा, “जाहिर तौर पर हम शीर्ष-4 में जगह बनाना चाहते हैं, हम अगले सीजन चैम्पियंस लीग में खेलना चाहते हैं। अगर हम इसी तरह खेलते रहे तो चैम्पियंस लीग के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं।”
युनाइटेड की टीम इस सीजन चैम्पियंस लीग के अंतिम-16 दौर के मुकाबले में फ्रेंच चैम्पियन पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) का सामना करेगी।