नई दिल्ली, 17 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्र सरकार की ओर से मैगी नूडल्स की निर्माता कंपनी नेस्ले इंडिया पर किए गए 640 करोड़ रुपये के मुकदमे की सुनवाई शीर्ष उपभोक्ता विवाद फोरम सोमवार को करेगा।
उपभोक्ता मामलों से संबंधित विभाग ने 11 अगस्त को राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निपटान आयोग (एनसीडीआरसी) में मैगी बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। विभाग ने कंपनी पर मैगी नूडल्स को लेकर अनुचित व्यापार तरीके अपनाने का आरोप लगाया था।