नई दिल्ली, 22 मार्च (आईएएनएस)। भारत की प्रमुख हेल्थकेयर फेडरेशन नाथइल्थ ने साल 2016-17 के लिए अपने नेतृत्व दल में बदलाव किया है और मैक्स समूह, मैक्स इंडिया, मैक्स लाइफ और मैक्स हेल्थकेयर के अध्यक्ष राहुल खोसला को अध्यक्ष चुना गया है।
इस पद पर अब तक जानसन एंड जानसन मेडिकल इंडिया के डायबिटीज केयर एशिया पैशिफिक के उपाध्यक्ष सुशोभन दास गुप्ता थे।
वहीं, नाथइल्थ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर डॉ. लाल पैथ लैब लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. अरविंद लाल चुने गए। फेडरेशन के अन्य सदस्यों में जीईहेल्थकेयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अध्यक्ष मिलन राव, विप्रो जीई हेल्थकेयर के उपाध्यक्ष वरुण खन्ना, फोर्टिस हेल्थकेयर के अध्यक्ष, ट्रेजरर दलजीत सिंह के साथ नाथइल्थ के महासचिव के पद पर अंजन बोस को नियुक्त किया गया है।
नाथइल्थ के अध्यक्ष राहुल खोसला का कहना है, “भारतीय हेल्थकेयर पारिस्थितिकी तंत्र में प्रतिभा, अवसंरचना, क्षेत्रीय पहुंच और स्थिरता, सामथ्र्य और गुणवत्ता जैसी चीजों में सुधार करने के काफी अवसर हैं। नाथइल्थ की यही सोच हैं और मैं इसी को आगे बढ़ाने का काम करूंगा।”
नाथइल्थ के महासचिव अंजन बोस ने कहा, “हम अपने नए नेतृत्वमंडल का स्वागत करते हैं, ताकि हम स्वास्थ्य क्षेत्र के विकास इससे जुड़े मुद्दों पर साथ मिलकर काम कर सकें।”