सिडनी, 21 जनवरी (आईएएनएस)। शानदार बल्लेबाजी फार्म में चल रहे आस्ट्रेलिया के आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का भारत के साथ पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच में खेलना संदिग्ध है। केनबरा में खेले गए एकदिवसीय मैच में उनके दाहिने घुटने में चोट लग गई थी। उनकी चोट पर निगाह रखी जा रही है और उनके खेलने पर फैसला मैच से पहले लिया जाएगा।
सिडनी, 21 जनवरी (आईएएनएस)। शानदार बल्लेबाजी फार्म में चल रहे आस्ट्रेलिया के आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का भारत के साथ पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच में खेलना संदिग्ध है। केनबरा में खेले गए एकदिवसीय मैच में उनके दाहिने घुटने में चोट लग गई थी। उनकी चोट पर निगाह रखी जा रही है और उनके खेलने पर फैसला मैच से पहले लिया जाएगा।
मौजूदा पांच एकदिवसीय श्रृंखला का अंतिम मैच शनिवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है।
मानुका ओवल पर खेले गए चौथे एकदिवसीय में धुआंधार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करने वाले मैक्सवेल को इशांत शर्मा की गेंद से खेलते वक्त चोट लगी थी। उस वक्त वह 13 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्हें दर्द का अहसास हुआ था, इसके बावजूद उन्होंने 20 गेंदों में 41 रन ठोंक डाले थे।
भारतीय पारी में वह केवल एक ओवर ही फेंक सके। थोड़ी देर उन्होंने क्षेत्ररक्षण किया, लेकिन फिर उन्हें मैदान से जाना पड़ा।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा है कि मैक्सवेल के घुटने में सूजन है।