वेलिंग्टन, 4 मार्च (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान ब्रेंडन मैक्लम रविवार को अफगानिस्तान के साथ होने वाले आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल मुकाबले में खेलने के लिए फिट हो गए हैं। कीवी टीम के कोच ने बुधवार को इसकी पुष्टि की।
न्यूजीलैंड के कोच माइक हेसेन ने बुधवार को आयोजित अभ्यास सत्र के बाद कहा कि मैक्लम ने खुलकर अभ्यास किया और पूरी तरह फिट नजर आए। ऐसे में वह रविवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए फिट दिख रहे हैं।
आस्ट्रेलिया के साथ शनिवार को हुए अहम पूल मैच में तेज गेंदबाज मिशेल जानसन की एक गेंद मैक्लम के हाथ पर लगी थी। वह चोट के बावजूद खेलना जारी रखे हुए थे। न्यूजीलैंड ने वह मैच एक विकेट से जीता था।
हेसेन ने कहा, “उनके नहीं खेलने का कोई कारण नहीं दिख रहा है। हाथ की सूजन कम हो रही है। मैक्लम आज काफी अच्छी स्थिति में दिखाई दिए और उन्होंने काफी सहजता से बल्लेबाजी का अभ्यास किया।”
न्यूजीलैंड ने पूल-ए में अब तक अपने सभी चार मैच जीते हैं। रविवार को मैकलीन पार्क मैदान पर उसका सामना अफगानिस्तान से होगा और फिर 13 मार्च को अंतिम पूल मैच में उसे बांग्लादेश से भिड़ना है।