रियो डी जेनेरियो, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। ब्राजील फुटबाल टीम के कोच डुंगा ने कहा है कि उन्हें दूसरों को गलत साबित करने में किसी प्रकार की कोई रुचि नहीं है। उनकी टीम ने 2018 फीफा फुटबाल विश्व कप के क्वालीफाइंग दौर की शुरुआत में काफी खराब प्रदर्शन किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ब्राजील इस समय दक्षिण अमेरिकी जोन में नौ अंकों के साथ छठवें स्थान पर है।
उरुग्वे और पैराग्वे के खिलाफ हुआ मैच ड्रॉ होने के बाद ब्राजील की मीडिया में डुंगा को टीम के कोच पद से हटाने की मांग उठी थी।
रियो डी जेनेरियो में एक कार्यक्रम में सोमवार को डुंगा ने कहा, “मैं सही साबित नहीं होना चाहता, मैं जीतना चाहता हूं।”
उन्होंने कहा, “हम उसी मुकाम पर हैं जहां 2010 में विश्व कप क्वालीफायर में थे। सभी लोग दबाव की बात कर रहे हैं लेकिन यहां किसी भी तरह का दबाव नहीं है। एक कोच को समय की जरूरत होती है।”