गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को झांसी में आयोजित रैली के दौरान कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी पर जमकर कटाक्ष किया.नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं आपके पास आंसू बहाने नहीं आया हूं बल्कि आपके आंसू पोछने आया हूं. इतनी नदियां होने के बावजूद बुंदेलखंड प्यासा है. इतने संसाधन होने के बावजूद यहां की जनता मायूस है. हमारा वादा है कि बुंदेलखंड को विकास की पटरी पर लाएंगे.”उन्होंने अपने भाषण में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ़ की
उन्होंने कहा कि ‘बुंदेलखंड विशेष पैकेज का पूरा पैसा यूपी की समाजवादी पार्टी सरकार बीच में खा गई जबकि चौहान सरकार ने मध्य प्रदेश के हिस्से वाले बुंदेलखंड इलाके में इतना काम कराया है कि आज 30 प्रतिशत भूमि सिंचित क्षेत्र में शामिल हो गई है’.
मोदी ने उत्तर प्रदेश के तीनों दलों- कांग्रेस, सपा और बहुजन समाज पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें ‘लूट-खसोट करने वाले दल’ बताया.
“बुंदेलखंड विशेष पैकेज का पूरा पैसा यूपी की समाजवादी पार्टी सरकार बीच में खा गई जबकि चौहान सरकार ने मध्य प्रदेश के हिस्से वाले बुंदेलखंड इलाके में इतना काम कराया है कि आज 30 प्रतिशत भूमि सिंचित क्षेत्र में शामिल हो गई है”
नरेंद्र मोदी, भाजपा नेता
एक दिन पहले इंदौर में राहुल गांधी ने भावनात्मक भाषण देते हुए कहा था, “मेरी दादी, मेरे पिता को मार दिया गया, मुझे भी मार दिया जाएगा.”
from bbc