मॉस्को-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के दो दिवसीय दौरे पर जा रखे हैं. सोमवार (8 जुलाई) को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस की राजधानी मोस्को के एयरपोर्ट पर उतरे तो उनका भव्य तरीके से स्वागत किया गया, इस दौरान पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर से भी सम्मानित भी किया गया. आज यानि मंगलवार को पीएम मोदी मॉस्को में भारतीय समुदाय को संबोधित किया.
इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मैं आने के लिए धन्यवाद करना चाहता हूं. मैं यहां अकेला नहीं आया हूं, मैं बहुत कुछ लेकर आया हूं. मैं अपने साथ भारत की मिट्टी की खुशबू लेकर आया हूं. रूस में भारतीय जनता को संबोधित करते हुए आगे कहा कि ‘आपका ये प्रेम है जो आपने यहां आने के लिए समय निकाला. मैं अपने साथ हिन्दुस्तान की मिट्टी लेकर आया हूं. मैं अपने साथ 140 करोड़ देशवासियों का प्यार लेकर आया हूं. तीसरी बार सरकार में आने के बाद इंडियन डायपोरा से मेरा संवाद आपके साथ मॉस्को में हो रहा है.