नई दिल्ली, 15 नवंबर (आईएएनएस)। भले ही अनुभवी अभिनेत्री सुधा चंद्रन ने छोटे पर्दे पर खलनायिका के अवतार में साड़ी, बिंदी और खूबसूरत आभूषणों के साथ दर्शकों के बीच पहचान बनाई हो, लेकिन अभिनेत्री का कहना है कि वह अपने तरीके से प्रस्तुति देना चाहती हैं।
सुधा, एक निपुण भरतनाट्यम नर्तकी हैं, उन्होंने जिंदगी की शुरुआत में अपना एक पैर खोने के बाद भी अपने नृत्य का जुनून बरकार रखा। अपने जीवन पर आधारित फिल्म ‘नाचे मयूरी’ में उन्होंने अपने हुनर का कमाल दिखाया।
टेलीविजन धारावाहिक ‘कहीं किसी रोज’ में नकारात्मक भूमिका निभाई है। फिलहाल अब वह ‘नागिन’ के साथ सकारात्मक किरदार में वापसी कर रही हैं।
धारावाहिक के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने आईएएनएस को बताया, “मैं अपने स्टाइल स्टेटमेंट के अनुसार प्रस्तुति देना चाहती हूं।”
धारावाहिक ‘नागिन’ का प्रसारण कलर्स चैनल पर होगा। यह एक नागिन की कहानी पर आधारित है। धारावाहिक में सुधा मुख्य पात्र अर्जुन बिजलानी की मां का किरदार निभा रही हैं।
अभिनेत्री ने बताया, “मैं निर्देशक की अभिनेत्री हूं। मेरा मानना है कि उन्होंने शो की कल्पना की है। यह काफी आसान हो जाता है जब निर्देशक किरदार को शुरुआती बिंदु बताता है। यह भूमिका की बुनियादी पृष्ठभूमि है और आप अनुभव के साथ अन्य सामग्री डाल सकते हैं।”