Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » मेहनताना के बदले मिले शेयर अब 20 करोड़ डॉलर के

मेहनताना के बदले मिले शेयर अब 20 करोड़ डॉलर के

न्यूयार्क, 10 जून (आईएएनएस)। फेसबुक इनकॉरपोरेशन के कार्यालय में 2005 में रंगरोगन करने वाले कारीगर डेविड चो को तब पारिश्रमिक के रूप में शेयर मिले थे, जिसकी कीमत अब 20 करोड़ डॉलर हो गई है।

वैल्यूवाक डॉट कॉम की रपट के मुताबिक, कलाकार ने तब इस काम के लिए 60 हजार डॉलर मांगे थे, जो देने में तब एक स्टार्टअप कंपनी के रूप में फेसबुक असमर्थ थी।

चो को पारिश्रमिक के रूप में शेयर लेने के लिए फेसबुक के संस्थापक अध्यक्ष शीन पार्कर ने मनाया था।

चो ने कहा कि तब पार्कर एक पतला-दुबला पढ़ने-लिखने वाला बच्चा था।

चो के मुताबिक, पार्कर ने कहा कि वह कंपनी के लिए निवेश जुटाने की कोशिश कर रहा है।

फेसबुक के शेयर की कीमत तब दो कौड़ी भी नहीं थी। फिर भी चो को पार्कर पर भरोसा था कि वह जरूर कुछ बड़ा करेगा।

पार्कर की मेहनत रंग लाई और फेसबुक में पेपाल के सह-संस्थापक पीटर थील और लिंकेडिन कॉरपोरेशन के सह-संस्थापक रीड हॉफमैन ने निवेश किया।

चो ने कहा, “मुझे पार्कर पर भरोसा था। फेसबुक से मुझे कोई मतलब नहीं था।”

मेहनताना के बदले मिले शेयर अब 20 करोड़ डॉलर के Reviewed by on . न्यूयार्क, 10 जून (आईएएनएस)। फेसबुक इनकॉरपोरेशन के कार्यालय में 2005 में रंगरोगन करने वाले कारीगर डेविड चो को तब पारिश्रमिक के रूप में शेयर मिले थे, जिसकी कीमत न्यूयार्क, 10 जून (आईएएनएस)। फेसबुक इनकॉरपोरेशन के कार्यालय में 2005 में रंगरोगन करने वाले कारीगर डेविड चो को तब पारिश्रमिक के रूप में शेयर मिले थे, जिसकी कीमत Rating:
scroll to top