बार्सिलोना, 31 अगस्त (आईएएनएस)। अर्जेटीना फुटबाल टीम के मिडफील्डर जेवियर मास्केरानो ने कहा है कि अगर उनकी टीम के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल से दूर रहते तो यह पाप होता।
कोपा अमेरिका-2016 कप के फाइनल में चिली से मिली हार के बाद मेसी ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास की घोषणा कर दी थी।
हालांकि स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के लिए खेलने वाले मेसी ने पूरी दुनिया के फुटबाल दिग्गजों, खेल प्रेमियों और अपने देश के शीर्ष राजनीतिकों के बार-बार आग्रह करने पर अगस्त में संन्यास का अपना फैसला वापस ले लिया। वह गुरुवार को उरुग्वे के खिलाफ होने वाले विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले में खेल सकते हैं।
वेबसाइट ‘गोल डॉट कॉम’ के मुताबिक 29 वर्षीय मेसी हालांकि इस समय चोटिल हैं। उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है।
मैच से पहले मास्केरानो ने कहा, “मेसी ने अच्छा फैसला लिया। उन्हें अर्जेटीना की जर्सी में न देखना पाप होता, कुछ बहुत ही बुरा।”
उन्होंने कहा, “अर्जेटीनी टीम पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता और वैश्विक फुटबाल भी प्रभावित होता।”