Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » मेलबर्न मैदान में 84,336 दर्शकों ने उठाया मैच का लुत्फ

मेलबर्न मैदान में 84,336 दर्शकों ने उठाया मैच का लुत्फ

मेलबर्न, 14 फरवरी (आईएएनएस)। मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच शनिवार को हुए आईसीसी विश्व कप-2015 के दूसरे मैच को देखने करीब 85,000 दर्शक पहुंचे। आस्ट्रेलिया ने यह मैच 111 रनों से जीत लिया।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के अनुसार मैच के दौरान कुल 84,336 दर्शक स्टेडियम में थे। सीए ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

ज्यादातर प्रशंसक आस्ट्रेलिया के थे और टीम की पारंपरिक पीली जर्सी और हरी टोपी में दिखाई दिए। आस्ट्रेलियाई प्रशंसकों ने मैच के दौरान अपनी टीम की हर कामयाबी पर खूब जश्न मनाया। साथ ही कई दर्शक आस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय जानवर कंगारू के आकार के बड़े-बड़े गुब्बारे लेकर भी पहुंचे।

मैच के बाद आस्ट्रेलिया के कप्तान जॉर्ज बेले ने कहा कि घरेलू दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में टीम का नेतृत्व करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा। साथ ही बेले ने उम्मीद जताई कि मैच देखने आए सभी दर्शकों ने रोचक मुकाबले का खूब आनंद उठाया होगा।

मेलबर्न मैदान में 84,336 दर्शकों ने उठाया मैच का लुत्फ Reviewed by on . मेलबर्न, 14 फरवरी (आईएएनएस)। मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच शनिवार को हुए आईसीसी विश्व कप-2015 के दूसरे मैच को देखने करीब 85,0 मेलबर्न, 14 फरवरी (आईएएनएस)। मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच शनिवार को हुए आईसीसी विश्व कप-2015 के दूसरे मैच को देखने करीब 85,0 Rating:
scroll to top