Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » मेलबर्न में लौटी बारिश

मेलबर्न में लौटी बारिश

मेलबर्न, 19 मार्च (आईएएनएस)। मेलबर्न में बारिश के कारण भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच गुरुवार को जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच का खेल रोक दिया गया है।

मौसम विज्ञानियों ने बुधवार को ही मेलबर्न में बारिश की आशंका जताई थी लेकिन गुरुवार को मौसम बिल्कुल खुला हुआ था और तेज धूप थी लेकिन भारतीय पारी के 39वें ओवर की शुरुआत के साथ ही मौसम ने पलटी मारी और बारिश आ धमकी।

यह बारिश हालांकि हल्की थी। एहतियात के तौर पर पिच को ढक गया लेकिन अम्पायरों ने उसे तुरंत हटाने और फिर चार मिनट के अंतराल के बाद खेल शूरू करने का ऐलान किया।

बारिश का आगमन इस मैच के नतीजे के लिहाज से सहज नहीं है। वैसे क्वार्टर फाइनल मैचों के लिए अतिरिक्त दिन रखा गया है।

खेल रोके जाने तक भारत ने 38.1 ओवरों में तीन विकेट पर 186 रन बनाए थे। सुरेश रैना 38 और रोहित शर्मा 83 रनों पर खेल रहे थे।

मेलबर्न में लौटी बारिश Reviewed by on . मेलबर्न, 19 मार्च (आईएएनएस)। मेलबर्न में बारिश के कारण भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच गुरुवार को जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच का खे मेलबर्न, 19 मार्च (आईएएनएस)। मेलबर्न में बारिश के कारण भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच गुरुवार को जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच का खे Rating:
scroll to top