मुंबई, 9 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्म अभिनेता अतुल कुलकर्णी बिजली के महत्व और संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने वाले अभियान यंग एनर्जी सेवर्स (यस) का हिस्सा बने हैं।
अतुल ने कहा कि उनके घर पर न एयर कंडीशनर है और न ही लकड़ी का कोई सामान।
अतुल ने एक बयान में कहा, “मेरे घर पर एसी, टीवी, माइक्रोवेव, वाशिंग मशीन नहीं है। मेरे पास लकड़ी का कोई सामान या फर्नीचर भी नहीं है। लकड़ी से बना एक भी सामान मेरे घर पर आपको नहीं मिलेगा।”
रिलायंस एनर्जी की पहल यस के छठे संस्करण के तहत अंतिम प्रतिस्पर्धा सात फरवरी को नेशनल कॉलेज में आयोजित की गई, जिसमें कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने नाटक, एकांकी के माध्यम से बिजली के महत्व और संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाई। प्रतिस्पर्धा के निर्णायक अतुल और अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह थीं।
अतुल ने कहा, “यह आवश्यक है कि इन नाटकों में दिखाई गई बातें मंच से निकलकर हमारे घरों में जगह लें।”
नाटक प्रतिस्पर्धा के विजेता शैलेंद्र उच्च विद्यालय की टीम रही, जबकि वसावा विद्या मंदिर को दूसरा और श्री सिद्धि विनयगर इंग्लिश हाई स्कूल को तीसरा स्थान मिला।
कार्यक्रम से जुड़ने के बारे में रत्ना ने कहा, “मैं आशा करती हूं कि इस पहल के माध्य से हमारा संदेश दूर-दूर तक फैलेगा। बच्चों से मैं आग्रह करती हूं कि अपने तैयार किए गए नाटकों को पास-पड़ोस के स्कूलों और गली-मुहल्लो में भी दिखाएं, ताकि ऊर्जा संरक्षण का संदेश एक से दूसरे तक पहुंचे।”