नई दिल्ली, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने बुधवार को अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा मामले में संलिप्तता के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आरोपों से इनकार किया और कहा कि यदि उनके खिलाफ कुछ भी गलत पाया जाता है तो उन्हें फांसी पर लटका दिया जाए।
पटेल ने कहा, “ये आरोप निराधार हैं। वे किस आधार पर मेरा नाम ले रहे हैं? मेरा लिखा कुछ नहीं है। मैंने कुछ नहीं लिखा। यह दुर्भावनापूर्ण है।”
उन्होंने कहा, “यदि सरकार आरोप लगा रही है तो उसे जांच भी करनी चाहिए। यदि मेरे खिलाफ कुछ भी गलत पाया जाता है तो उन्हें मुझे फांसी पर लटका देना चाहिए।”
कांग्रेस के एक अन्य नेता ऑस्कर फर्नाडीस ने कहा, “यदि सरकार के पास कोई सूचना है, तो उसे सामने लाए और सदन में बयान दे।”
इस वीवीआईआई हेलीकॉप्टर सौदे में इटली की एक अदालत का फैसला आने के बाद देश की राजनीति में भूचाल आ गया है। रपट के मुताबिक 53 करोड़ डॉलर का ठेका पाने के लिए कंपनी ने भारतीय अधिकारियों को 120-125 करोड़ रुपये तक की रिश्वत दी थी।