Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » मेरी फिल्में मेरा ‘स्टाइल स्टेटमेंट’ : विशाल भारद्वाज

मेरी फिल्में मेरा ‘स्टाइल स्टेटमेंट’ : विशाल भारद्वाज

नई दिल्ली, 15 मार्च (आईएएनएस)। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार विशाल भारद्वाज अपनी फिल्मों को अपना ‘स्टाइल स्टेटमेंट’ मानते हैं। विशाल को ‘ओंकारा’, ‘कमीने’ और ‘हैदर’ जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है।

49 वर्षीय विशाल यहां गुरुवार को एक स्टाइल स्पीकर के रूप में ‘ब्लेंर्ड्स प्राइड रिजर्व कलेक्शन’ का प्रचार करने के लिए मौजूद थे। उन्होंने कहा कि वह कैमरे का इस्तेमाल दुनिया को अपने मुताबिक देखने के लिए करते हैं। उनकी नजर में स्टाइल का मतलब पूर्वाग्रह रहित खुली सोच है।

विशाल ने फोन पर आईएएनएस को बताया, “मेरी फिल्में मेरा स्टाइल स्टेटमेंट हैं। अगर लोग मेरी कोई फिल्म देखते या इसका एक संवाद सुनते हैं, तो वे आसानी से पता लगा सकते हैं कि पूरी फिल्म किस बारे में है।”

उन्होंने कहा, “मैं जो किरदार रचता हूं, वो औरों से बहुत अलग और अनोखे होते हैं और वह चीज फिल्म के क्षेत्र में मेरी पकड़ को दर्शाती है।”

ब्लेंर्ड्स प्राइड रिजर्व कलेक्शन से बतौर स्टाइल स्पीकर जुड़ने के बारे में विशाल ने कहा, “इसके साथ मेरा रिश्ता अभी शुरू ही हुआ है और मैं आशा करता हूं कि यह एक खूबसूरत रिश्ता होगा। चूंकि यह स्टाइल के बारे में है। मेरे ख्याल से मेरा अपना स्टाइल काफी जुदा और अलग है।”

मेरी फिल्में मेरा ‘स्टाइल स्टेटमेंट’ : विशाल भारद्वाज Reviewed by on . नई दिल्ली, 15 मार्च (आईएएनएस)। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार विशाल भारद्वाज अपनी फिल्मों को अपना 'स्टाइल स्टेटमेंट' मानते हैं। विशाल को 'ओंकारा', 'कमीने' औ नई दिल्ली, 15 मार्च (आईएएनएस)। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार विशाल भारद्वाज अपनी फिल्मों को अपना 'स्टाइल स्टेटमेंट' मानते हैं। विशाल को 'ओंकारा', 'कमीने' औ Rating:
scroll to top