नई दिल्ली, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि जब से आम आदमी पार्टी (आप) सत्ता में आई है तब से उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है।
सरकारी दफ्तरों में रिश्वतखोरी खत्म करने के लिए भ्रष्टाचार रोधी हेल्पलाइन सेवा 1031 जारी करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, “जब से हमारी पार्टी सत्ता में आई है, मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है। ब्लैकमेलर और भ्रष्ट लोग मेरी छवि धूमिल करने के लिए एक साथ आ गए हैं।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें गाली देकर कोई भी 24 घंटों के भीतर प्रसिद्ध हो सकता है। उन्होंने हालांकि इस दौरान किसी का नाम नहीं लिया।
उन्होंने कहा कि आप सरकार दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने को लेकर प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा, “अगले पांच सालों में दिल्ली को विश्व के पांच भ्रष्टाचार मुक्त शहरों में जगह दिलाने के लिए हम बड़े पैमाने पर प्रौद्योगिकी का प्रयोग करेंगे।”