स्टॉकहोम, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। स्टॉकहोम इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जूनियर (एसआईएफएफजे) के लिए चुनी गई उमंग कुमार निर्देशित ‘मेरी कॉम’ ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता है। इसे फिल्मोत्सव का शीर्ष सम्मान ब्रान्ज हॉर्स अवार्ड दिया गया है।
फिल्मोत्सव के जूनियर वर्ग के निर्णायक मंडल में नौ से 17 साल के बच्चे शामिल हैं।
उमंग अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग में मौजूद थे। इस दौरान एक चर्चा सत्र में विभिन्न आयुवर्ग के बच्चों ने उनसे सवाल पूछे। ‘मेरी कॉम’ भारतीय मुक्केबाज एम.सी. मेरी कॉम के जीवन पर आधारित है।
उमंग ने एक बयान में कहा, “भारतीय दूतावास ने मेरा पूरा ख्याल रखा। भारत की राजदूत बनाश्री बोस हैरिसन मुझे स्वीडन और इसके द्वीपों की सैर कराने के लिए स्वयं उपलब्ध रहीं। उन्होंने अपने मेहमानों के लिए ‘मेरी कॉम’ की एक स्क्रीनिंग और मेरे सम्मान में दो रात्रिभोज रखे।”
‘मेरी कॉम’ अगले माह स्वीडन में इंडियन फिल्म फेस्टिवल में भारतीय दूतावास द्वारा एक बार फिर दिखाई जाएगी।