मेलबर्न, 30 जनवरी (आईएएनएस)। वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन का महिला एकल खिताब जीतने वाली जर्मनी की टेनिस स्टार एंजेलिक केरबर ने करियर के पहले ग्रैंड स्लैम खिताब को सपना सच होने जैसा बताया।
केरबर ने शानिवार को छह बार की विजेता और विश्व की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स को हराकर आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, केरबर ने मैच के बाद कहा कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह विश्व की नंबर एक खिलाड़ी को हराकर आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम करेंगी।
केरबर ने पहले दौर को याद किया जहां उन्हें दूसरे दौर में जाने के लिए जापान की मिसाकी दोई के खिलाफ मैचप्वाइंट बचाना पड़ा था।
उन्होंने कहा, “मैं यहां जब पहले दौर में खेली थी तो मैचप्वाइंट से पीछे थी। मैं जर्मनी लौटने वाली ही थी लेकिन आज मैं यहां हूं। मैंने फाइनल में सेरेना के खिलाफ मिले मौके को भुनाया। इसे जीतकर मेरा सपना सच हो गया।”
केरबर ने कहा कि मेलबर्न से उनका संबंध अब जन्मों का हो गया है। उन्होंने टूर्नामेंट के दो सप्ताहों को अपने करियर के सबसे अच्छे दिन बताया है।
उन्होंने कहा, “मैंने अपनी पूरी जिंदगी में इसे पाने के लिए काफी मेहनत की है और आज मैं यहां हूं। मैं कह सकती हूं कि मैं ग्रैंड स्लैम विजेता हूं और यह वाकई अविश्वसनीय बात है।”
फाइनल में हारने वाली सेरेना ने केरबर की प्रशंसा करते हुए कहा कि केरबर की जीत उनके सकारात्मक नजरिए और मेहनत का नतीजा है।
सेरेना ने कहा, “वह काफी अच्छा खेलीं। वह मैच में काफी सकारात्मक थीं और उनका नजरिया हार न मानने वाला था।”
जीत के साथ ही अगले सप्ताह जारी होने वाली विश्व रैंकिंग में केरबर दूसरे स्थान पर आ जाएंगी।