मुंबई, 19 अगस्त (आईएएनएस)। ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के अभिनेता जयदीप अहलावत ने कहा है कि उनकी आगामी फिल्म ‘मेरठिया गैंगस्टर्स’ की स्क्रिप्ट बहुत अच्छी है, जो फिल्म का असली हीरो है।
जयदीप ने कहा, “छह लोगों की कहानी पर आधारित स्क्रिप्ट फिल्म का असली हीरो है। आप अजीब किरदार को भी प्यार करेंगे और आप अगर फिल्म नहीं देखेंगे तो आप कुछ खो देंगे।”
अपने किरदार के बारे में उन्होंने कहा, “मेरे किरदार का नाम निखिल चौधरी है और वह गिरोह के ‘चौधरी’ की तरह भी है। वह अन्य अपराधियों की तुलना में एक स्थिर अपराधी है।”
जयदीप की निर्देशक जीशान कादरी के साथ अच्छी दोस्ती है, लेकिन उनका कहना है कि शूटिंग के दौरान यह दोस्ती लाभ के साथ ही नुकसानदायक भी साबित हुई।
उन्होंने बताया, “जब आप किसी को और उसके व्यवहार को जानते हैं तो उसके साथ सामंजस्य बिठाने में आसानी होती है। लेकिन शूटिंग इसलिए भी कठिन थी, क्योंकि आप उस व्यक्ति को जानते हैं और आप उसकी सोच को जानते हैं और उसके साथ तालमेल बिठाना कठिन है।”
“इन सबके बावजूद जब एक बार शूटिंग शुरू हुई। मुझे पता था कि यह बहुत दिलचस्प होने जा रहा है।”
फिल्म के पोस्टर से पता चलता है कि यह कॉमेडी फिल्म है, लेकिन जयदीप ने इससे इंकार किया।
जीशान की यह पहली फिल्म 18 सितंबर को रिलीज हो रही है, जिसे अनुराग कश्यप ने सह-संपादित और सह प्रस्तुत किया है।