मेड्रिड, 4 मई (आईएएनएस)। विश्व के चौथे वरीयता प्राप्त टेनिस स्टार स्पेन के राफेल नडाल ने कहा है कि बेहतर शॉट नियंत्रण के लिए वह मेड्रिड मास्टर्स टूर्नामेंट में अपने पुराने रैकेट से खेलेंगे।
नडाल ने यह भी कहा है कि वह सत्र में बाकी के मैचों में भी अपने पुराने रैकेट से खेलना पसंद करेंगे।
28 साल के नडाल ने पावर और स्पिन में इजाफे के लिए नए रैकेट आजामने का फैसला किया था लेकिन बीते दो टूर्नामेंट में वह नए रैकेट के साथ अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सके।
नडाल ने रविवार को कहा, “मैंने नए रैकेट इसलिए अपनाए क्योंकि मेरा मानना था कि पुराने रैकेटों का समय अब समाप्त हो गया है। मैंने समय-समय पर इनसे अभ्यास किया लेकिन अब मुझे इनकी असल जरूर आ पड़ी है क्योकि मैं अपने शॉट में बेहतर नियंत्रण चाहता हूं और इस लिहाज से ये रैकेट आजमाए हुए हैं।”
मेड्रिड मास्टर्स एटीपी टूर का मास्टर्स 1000 इवेंट है और इसका आयोजन केजा मेजिका में होना है। यह एटीपी सर्किट का एक प्रतिष्ठित आयोजन है। इसकी शुरुआत 24 मई को होनी है।