मेड्रिड, 3 मई (आईएएनएस)। चेक गणराज्य की लूसी साफारोवा, पोलैंड एगनिस्का राडवांस्का, इस्तोनिया की केइया कानेपी और सर्बिया की एना इवानोविक शानदार जीत के साथ मेड्रिड ओपन के महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं।
विश्व की 13वीं वरीयता प्राप्त साफोरोवा ने पहले दौर के मुकाबले में अमेरिका की एलिसन रिस्के को 6-4, 6-2 से हराया। इसी तरह नौैवीं वरीयता प्राप्त राडवांस्का ने स्पेन की लारा वेसिनो को 6-4, 6-3 से मात दी।
इस्तोनिया की कानेपी ने पहले दौर के मुकाबले में अमेरिका की मेडिसन कीज को 6-4, 6-3 से हराया। सातवीं वरीय इवानोविक को हालांकि रोमानिया की एलेक्जेंड्रा डेलघेरू के खिलाफ तोहफे में जीत मिली।
इवानोविक पहला सेटल 2-6 से हारने के बाद दूसरा सेट 7-6 से जीतने में सफल रहीं और फिर तीसरे सेट में 4-0 से आगे चल रही थीं। उसी समय डेलघेरू चोट के कारण कोर्ट से बाहर जाने पर मजबूर हुईं।
रूस की स्वेतवाना कुज्नेत्सोवा भी दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। कुज्नेत्सोवा ने रूस की ही एकातेरिना माकारोवा को सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से हराया।