मेघालय- नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के प्रमुख कोनराड संगमा द्वारा भाजपा, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी) के विधायकों और दो निर्दलीय विधायकों के समर्थन से नई सरकार बनाने का दावा पेश किए जाने के बाद मेघालय में एक मोड़ आ गया है. हालांकि, एचएसपीडीपी ने दावा किया कि उसने विधायकों को संगमा को समर्थन देने के लिए अधिकृत नहीं किया था और पार्टी पहले ही समर्थन वापस लेने के लिए एक बयान जारी कर चुकी है.
दूसरी तरफ, एनपीपी कह रही है कि विधायकों ने समर्थन के पत्र दे दिए हैं और उनके पास सरकार बनाने के लिए संख्या है.