शिलांग, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। पूर्वोत्तर राज्य मेघालय के पश्चिमी संभाग में गारो हिल्स स्वायत्त जिला परिषद (जीएचएडीसी) चुनाव के लिए मतदान सोमवार को शांतिपूर्ण रहा। उग्रवादियों सहित विभिन्न संगठनों ने लोगों से इस चुनाव के बहिष्कार की अपील की थी।
गारो हिल्स क्षेत्र में मतदाताओं पर चुनाव के बहिष्कार के लिए दबाव बनाने और सांप्रदायिक तनाव पैदा किए जाने की आशंका के मद्देनजर सरकार की ओर से रविवार की रात से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं, ताकि ‘मैसेज’ का आदान-प्रदान न हो सके।
आयुक्त एवं जिला परिषद मामलों के सचिव जोपथिआउ लिगदोह ने आईएएनएस को बताया कि गारो हिल्स क्षेत्र के पांच जिलों में शाम चार बजे तक 590,456 मतदाताओं में से 50 फीसदी लोगों द्वारा मतदान किए जाने का अनुमान है।
उन्होंने कहा, “हम स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने में सफल रहे। कहीं से भी किसी बड़ी घटना की खबर नहीं है।”
उल्लेखनीय है कि संविधान की छठी अनुसूची के तहत मेघालय में तीन जिला परिषद हैं- खासी, जैंटिया और गारो हिल्स।