भोपाल :मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने और हर मतदाता मतदान करे इस बात का संदेश देने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आयोजित की जा रही मेगा बाइक रैली की रूपरेखा तय की गई है। रूपरेखा तय करने के लिए आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला प्रशासन, यातायात पुलिस, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारियों ने रैली की तैयारियों और आयोजन स्थल पर की जाने वाली व्यवस्थाओं को अंतरित रूप दिया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री अक्षय सिंह ने अधिकारियों से कहा कि इस रैली में नागरिकों की सहभागिता बढ़ चढ़कर हो इसके लिए व्यापक इंतजाम किए जायें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और नोडल अधिकारी मेगा बाइक रैली श्री पी.सी.शर्मा ने बताया कि हर वर्ग के नागरिकों से संपर्क कर रैली में शामिल होने का आग्रह किया गया है। नोडल अधिकारी स्वीप श्रीमती नकी जहां कुरैशी ने बाइक सवारों को उनकी बाइक पर संदेश वाले छोटे छोटे पोस्टर दिए जाने के संबंध में की जा रही कार्रवाई से अवगत कराया। यातायात पुलिस उप अधीक्षक श्री महेन्द्र जैन ने बताया कि वह नागरिकों से आग्रह करेंगे कि रैली में शामिल होने बाइक से आने वाले हेलमेट लगाकर आयें। अपर आयुक्त नगर निगम श्री सी.एम. शुक्ला ने नगर निगम द्वारा की जा रही तैयारियों के सिलसिले में बताया कि निगम के हर जोन से सुबह सुबह बाइक सवार निकलेंगे और 10 बजे तक लाल परेड ग्राउंड में पहुंच जायेंगे। रैली के बाद लाल परेड ग्राउंड पर मतदाताओं को जागरूक करने के संबंध में एक कार्यक्रम भी होगा।