नई दिल्ली, 17 नवंबर (आईएएनएस)। हैदराबाद एवं कोलकाता में सफल रोडशो आयोजित करने के बाद, ‘मेक इन ओडिशा’ कॉन्क्लेव रोडशो के अंतिम चरण का आयोजन गुरुवार को नई दिल्ली में किया गया।
ओडिशा सरकार ने दिल्ली-एनसीआर के व्यापारी समुदाय और निवेशकों को राज्य में निवेश के विभिन्न अवसरों, राज्य में उद्योगों के लिए बुनियादी ढांचे और नीतियों का प्रदर्शन किया।
ओडिशा सरकार द्वारा डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल पॉलिसी एंड प्रमोशन (डीआइपीपी) व भारतीय उद्योग परिसंघ के सहयोग से 30 नवंबर से 2 दिसंबर, 2016 के बीच भुवनेश्वर में मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है।
राज्य सरकार ओडिशा को पूर्वी भारत के विनिर्माण केंद्र के रूप में विकसित कर रही है। यह लक्ष्य हासिल करने के लिए सरकार द्वारा यहां आने वाले उद्योगों के लिए मजबूत बुनियादी ढांचे का विकास किया जा रहा है, जिसमें निवेश के विशाल क्षेत्र एवं सेक्टर विशिष्ट क्लस्टर शामिल हैं। ओडिशा देश में कारोबार में आसानी के मामले में अग्रणी है।
रोड शो का नेतृत्व ओडिशा के उद्योग मंत्री देबी प्रसाद मिश्रा ने किया, जिसमें राज्य सरकार के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी शामिल थे। मिश्रा ने कहा, “ओडिशा में व्यापार की अपार संभावनाएं हैं। इस राज्य में प्रचुर मात्रा में बहुमूल्य खनिज और कुशल कार्यबल, सस्ता कच्चा माल एवं लगभग 480 किमी. लंबा समुद्री तट है, जहां पर पारादीप जैसा सबसे बड़ा पोत भी है। राज्य सरकार ने विभिन्न सेक्टर में महत्वपूर्ण सुधार किए हैं। हमने बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन में सुधार किया, संस्थानों को मजबूत बनाया और नीतिगत ढांचे को आगे बढ़ाया। हम निवेशकों की खुशी सुनिश्चित करने और उन्हें सभी सभी आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
उन्होंने कहा, “ओडिशा भारत के सभी राज्यों में इसलिए श्रेष्ठ है क्योंकि यहां न केवल बिजनेस करना आसान है, बल्कि बिजनेस करने का खर्च भी बहुत कम है।”
राज्य सरकार के अधिकारियों ने दिल्ली एनसीआर की 22 से अधिक कंपनियों से मुलाकात की और कंपनियों एवं संगठनों जैसे कि पेटीएम, एवरेस्ट समूह, सोनालिका ट्रैक्टर्स, ओरिएंट क्राफ्ट लिमिटेड, इंटेक्स टेक्नोलॉजीज आदि के साथ आमने-सामने बैठकर कारोबारी बैठकें भी कीं।