नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)। जापान के विदेश मंत्री फुमिओ किशिदा ने शनिवार को यहां कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ में उनका देश भारत को एशिया-प्रशांत क्षेत्र और दुनिया में आर्थिक विकास का आधार बनने के लिए सहयोग करेगा।
इंडियन काउंसिल फॉर वर्ल्ड अफेयर्स (आईसीडब्ल्यूए) की ओर से यहां आयोजित 15वें सप्रू हाउस व्याख्यान में संबोधित करते हुए किशिदा ने कहा कि भारत और जापान के लिए अपने समुद्री सहयोग को और मजबूत करना महत्वपूर्ण है और दोनों पक्षों को अपनी खुली और स्थिर समुद्री सीमा को अपनी भागीदारी के तहत रक्षा करने की जवाबदेही निभाना होगा।
‘भारत-प्रशांत के लिए विशेष साझीदारी का युग’ विषय पर राजनयिकों और विशेषज्ञों को संबोधित करते हुए किशिदा ने शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र को जोड़ने वाले तीन सेतुओं-मूल्यों और भावनाओं का सेतु, उद्यमी अर्थव्यवस्था और खुले एवं स्थिर समुद्र को मजबूत करने का प्रस्ताव रखा।
उद्यमी अर्थव्यवस्था के सेतु के तहत द्विपक्षीय आर्थिक उद्यम सेतु पर किशिदा ने कहा कि द्विपक्षीय आर्थिक साझीदारी मजबूत रूप से विकसित है और इसे संपूर्ण भारत-प्रशांत क्षेत्र को प्रचुर अंशदान मुहैया कराने के लिए विकसित किया जाना चाहिए।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।