कांस, 15 मई (आईएएनएस)। मैक्सिको के फिल्मकार व 2019 कांस फिल्म फेस्टिवल जूरी के अध्यक्ष एलेजांद्रो गोंजालेज इनारितु ने अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रति विरोध जताया है।
वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, एलेजांद्रो ने मंगलवार की दोपहर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अपने विचार रखे।
ट्रंप की नीति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “मैं राजनेता नहीं हूं।”
उन्होंने कहा, “कलाकार होने के नाते, मैं जिसे सच समझता हूं उसे अपने काम के माध्यम से दिल खोलकर बता सकता हूं। मेरे ख्याल से जो भी हो रहा है वह अज्ञानता की वजह से हो रहा है। लोगों को यह नहीं पता है कि इसमें आसानी से हेरफेर किया जा सकता है।”
इनारितु ने बताया कि उन्होंने 2017 में कांस में दिखाए गए वर्चुअल रियलिटी फिल्म ‘कार्ने वाई एरेना’ के जरिए अप्रवासी अनुभवों को दिखाने की कोशिश की थी।
उन्होंने कहा, “हमें लगता है कि हम इंटरनेट और सोशल मीडिया के जरिए विकसित हो रहे हैं। ऐसा लगता है कि हर ट्वीट अलगाव की ईंट है और बहुत सारे खतरे और संदेह पैदा कर रही है।”
इनारितु कांस फिल्मोत्सव के इतिहास में मैक्सिको से संबंध रखने वाले पहले ज्यूरी अध्यक्ष हैं। वह ‘बर्डमैन’ और ‘द रेवेनेंट’ के लिए ऑस्कर जीत चुके हैं।