मेक्सिको सिटी, 30 मई (आईएएनएस)। मेक्सिको में एक बस ने एक मालवाहक ट्रक को टक्कर मार दी, जिसके बाद बस में आग लग गई जिसमें कम से कम 23 कैथोलिक तीर्थयात्रियों की मौत हो गई।
अधिकारियों की ओर से इस खबर की पुष्टि की गई है।
मेक्सिको के वेराक्रूज में बुधवार को यह हादसा हुआ।
सीएनएन ने मैक्सिकन संघीय पुलिस के हवाले से बताया कि ये सभी तीर्थयात्री मेक्सिको सिटी के बेसिलिका ऑफ आवर लेडी ऑफ ग्वाडालूप की यात्रा करने के बाद चियापास में टक्सटला के द्वीप समूह में अपने घरों को लौट रहे थे।
घायलों में वह पादरी भी मौजूद था जिसने इस तीर्थयात्रा का आयोजन किया था। वह इलाके के एक अस्पताल में दाखिल हैं और उनकी हालत गंभीर है।