मेक्सिको सिटी, 23 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी सीमा के नजदीक मेक्सिको के तिजुआना शहर में सुपर मार्केट के एक पार्किं ग में मेथमफेटामाइन से लदा ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, लोक सुरक्षा सचिवालय की ओर से बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि रिमोट संचालित यह विमान अत्यिधिक भार की वजह से गिरा, जिसमें पारदर्शी प्लास्टिक में लिपटे छह पैकेट लदे थे और उनमें करीब तीन किलोग्राम किस्ट्रल मेथमफेटामाइन मौजूद था।
एक अज्ञात व्यक्ति ने प्रशासन को इसकी जानकारी दी। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि पहली बार उन्होंने ऐसे ड्रोन को देखा है जिसका इस्तेमाल मादक पदार्थ की तस्करी में हो रहा है।
ड्रोन तिजुआना के रियो जिले में मंगलवार रात गिरा था।
नगर निगम पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उन्होंने सिल्वर और काले रंग का स्पेडिंग विंग्स एस900 विमान देखा।
पुलिस ने बताया कि इसमें मादक पदार्थ के पैकेट मिले, जिसको तस्करों ने काले रंग के टेप के सहारे ड्रोन में चिपकाया था।
सचिवालय के अनुसार, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने इसे अपने कब्जे में लेकर संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया है।