फैज़ाबाद मे जनसभा को सम्बोधित करते हुए दिया विवादित बयान
अनूप कुमार
फैज़ाबाद । देश भर में चल रहे लोकसभा चुनावों की शुरुआत से शुरु हुई ज़ुबानी जंग और बदजुबानी का सिलसिला चुनाव के आखिरी दौर मे भी बदस्तूर जारी है ताजा मामला जुडा है सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव से जिन्होने फ़ैज़ाबाद मे सपा प्रत्याशी के समर्थन मे जनसभा को सम्बोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो को श्रीमती जी ,कुंआरी बेटी और बहन कह ड़ाला वही भाजपा के प्रधानमन्त्री पद उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए उन्हे झुठा कहा और कहा की गुजरात माडल धोख़ा है सबसे ज्यादा अपराध और अशिक्षा गुजरात मे है गुजरात मे चिकित्सा व्यवस्था ध्वस्त गरीब को इलाज नहीं मिल रहा है महिलाये कुपोषण क़ी शिकार है मोदी बताये की गुजरात मे विकास कहा हुआ है
फैज़ाबाद मे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मित्रसेन यादव के समर्थन मे चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने मुस्लिम मतों के ध्रुवीकरण लिये अयोध्या मे विवादित ढांचा गिराये जाने के विवादित मामलें का सियासी फ़ायदा ऊठाने की नीयत से उस पुराने ज़ख़्म को कुरेदते हुए उस समय के अपने शाशन काल को याद दिलाकर अपने को मुसलमानों का सच्चा रहनुमा बताया और कहा की सभी मुसलमानों को ये पता है की उस समय हमने क्या किया था किसी को कुछ बताने की ज़रूरत नहीं है ,बाबरी मुद्दे को लेकर मुलायम यही नहीं रुके उन्होने बसपा के संस्थापक स्वर्गीय काशीराम की फीरोजाबाद रैली मे दिये उस बयान कि याद दिला दी जिसमे उन्होने विवादित स्थान पर शौचालय बनाने की बात कही थी इतना तक तो ठीक था लेकिन इसी बयान मे सपा सुप्रीमो मुलायम ने बसपा सुप्रीमो मायावती को खींचते हुए कहा की उन्हे श्रीमती जी कहु कुंवारी बेटी या बहन कहु उन्होंने भी इस बयान का समर्थन किया था ,ये बयान देते है कुछ और करते है कुछ और लेकिन हम समाजवादी लोगो कि कथनी और करने मे भेद नहीं है हम जो कहते है वही करते है।
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए श्री यादव ने गुजरात मॉडल और नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा की मोदी झुठे है गुजरात मे विकास के नाम पर धोखा हुआ है यू पी से चार गुना ज्यादा महंगी खाद गूजरात मे है गूजरात मे लगभग चालीस हज़ार किसानो ने आत्मह्त्या कि है फ़िर भी मोदी कह्ते है कीं गुजरात में किसान खुश है वंही कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भी सपा सुप्रीमो ने गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को तो जमकर घेरा लेकिन यहां भी जोश मे आकर सपा सुप्रीमों की जुबान फिसल गई और उन्होने कहा की यू पी से खराब क़ानून व्यवस्था गुजरात मे है
सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने सवर्ण मतों को साधने की कोशिश में औरो से एक कदम आगे बढ़ते हुए चुनाव जिताने पर सवर्ण आयोग का गठन कर सवर्ण जाति के गरीबों को राहत देने की बात कही वही जाते जाते उन्होने एक बार फ़िर मंच से नरेन्द्र मोदी से सवालिया अँदाज मे जवाब माँगा और क़ी गुजरात क विकास तो वहा के कुछ उद्योगपतियों ने उद्योग लगाकर किया है मोदी बताये कि इसमें उनका क्या योगदान था सम्बोधन के अखिरी दौर मे सपा प्रत्याशी को जिताने की अपील करने के साथ ही मुलायम अपने उड़नखटोले के साथ अगली जनसभा के लिये उड़ गये