मुर्शिदाबाद-पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध में शुरू हुई हिंसा, अब भयानक रूप ले चुकी है. शुक्रवार को जिले के सुती और समसेरगंज इलाकों में विरोध प्रदर्शन के बीच भड़की हिंसा में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. मुर्शिदाबाद में हालात इतने बिगड़ गए हैं कि केंद्र सरकार को बीएसएफ की 5 कंपनियां तैनात करनी पड़ीं. शनिवार को मामले में अपडेट आया कि धुलियान इलाके में भी एक व्यक्ति को गोली लग गई, जिससे हालात और तनावपूर्ण हो गए. बता दें कि यह इलाका मुस्लिम बहुल है और स्थानीय लोगों में संशोधित वक्फ कानून को लेकर गहरी नाराजगी देखी जा रही है.
हिंसा के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राज्य की ममता सरकार पर तीखा हमला बोला है. पार्टी के नेता अमित मालवीय ने कहा कि ममता बनर्जी ऐसी दिखाएंगी जैसे कुछ हुआ ही नहीं, जबकि राज्य की जनता असुरक्षित महसूस कर रही है. उन्होंने ममता बनर्जी के रवैये को शर्मनाक बताया.
वहीं, मुर्शिदाबाद में बिगड़ते हालात को देखते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट ने भी केंद्र सरकार को दंगा प्रभावित इलाकों में केंद्रीय बल तैनात करने का आदेश दिया. बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर मामले की एनआईए जांच और केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की थी, जिस पर कोर्ट ने तत्काल सुनवाई की.