Sunday , 3 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » मुर्तजा ने साथी बल्लेबाजों की सराहना की

मुर्तजा ने साथी बल्लेबाजों की सराहना की

नील्सन, 5 मार्च (आईएएनएस)। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने गुरुवार को आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-ए मुकाबले में स्कॉटलैंड पर मिली जीत के लिए अपने बल्लेबाजों की जमकर सराहना की।

सैक्स्टन ओवल में हुए विश्व कप-2015 के 27वें मैच में बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड से मिले 319 रनों के मुश्किल लक्ष्य को चार विकेट खोकर 11 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

साथ ही बांग्लादेश ने विश्व कप के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का कारनामा भी कर डाला।

मैच के बाद मुर्तजा ने कहा, “साथी खिलाड़ियों ने सच में लाजवाब प्रदर्शन किया, खासकर बल्लेबाजों ने। तमीम इकबाल ने शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम के साथ नायाब बल्लेबाजी की।”

उल्लेखनीय है कि तमीम ने इस मैच में 95 रनों की पारी खेली, जबकि महमुदुल्ला (62), मुशफिकुर रहीम (60) और शाकिब ने नाबाद 52 रनों का योगदान दिया।

मुर्तजा ने हालांकि स्वीकार किया कि उनके गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी नहीं की और अगले मैचों में वह इसमें सुधार लाना चाहेंगे।

मुर्तजा ने कहा, “हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी नहीं की, लेकिन बल्लेबाज रन बनाने में सफल रहे जो अच्छी बात है। हम आने वाले मैचों में तीनों क्षेत्रों में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे।”

बांग्लादेश के चार मैचों में आस्ट्रेलिया के बराबर पांच हो गए हैं तथा पूल-बी में वह चौथे पायदान पर बना हुआ है। अब उसे नौ मार्च को एडीलेड ओवल में इंग्लैंड का जबकि 13 मार्च को हैमिल्टन में न्यूजीलैंड का सामना करना है।

मुर्तजा ने साथी बल्लेबाजों की सराहना की Reviewed by on . नील्सन, 5 मार्च (आईएएनएस)। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने गुरुवार को आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-ए मुकाबले में स्कॉटलैंड पर मिली जीत के लिए अ नील्सन, 5 मार्च (आईएएनएस)। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने गुरुवार को आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-ए मुकाबले में स्कॉटलैंड पर मिली जीत के लिए अ Rating:
scroll to top