मुरैना-मध्य प्रदेश में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। रेत माफियाओं द्वारा आए दिन प्रशासनिक अधिकारियों पर हमले घटनाएं सामने आ रही है। हालांकि, राज्य की भाजपा सरकार सुरक्षाबलों की बजाए माफिया के बचाव में उतर आई है। कृषि मंत्री इंदल सिंह कंसाना ने माफियाओं का पक्ष लेते हुए तर्क दिया कि वे लोग पेट पालने के लिए इस तरह के काम करते हैं।
मामले पर जब कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुरैना में कोई रेत माफिया नहीं है, पेट माफिया है। वे पेट पालने के लिए काम कर रहे हैं। रेत माफिया उसे कहते हैं जो किसी एक व्यक्ति के लिए काम करे। इसका मतलब है कि मंत्री जी के अनुसार, जो लोग अपने परिवार का पेट भरने के लिए रेत का अवैध कारोबार कर रहे हैं, उन्हें माफिया नहीं कहा जा सकता।