मुम्बई हवाई अड्डे पर शुक्रवार को पुलिस को एक बार फिर 26 जनवरी को आतंकवादी हमले करने की धमकी का सन्देश मिला है, यह इस साल में मिला इस प्रकार का दूसरा सन्देश है|
यह जानकारी अखबार टाइम्स ऑफ़ इंडिया के इलेक्ट्रॉनिक संस्करण से प्राप्त हुई है| दोनों ही सन्देश मुम्बई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल संख्या 2 के प्रसाधन कक्षों से मिले हैं और उन्हें वहां पर कथित तौर से आतंकवादी संगठन ‘इस्लामी राज्य’ के सदस्यों द्वारा रखा गया था| क़ानून प्रवर्तन संस्थाओं ने इन घटनाओं की जांच शुरू कर दी है| अभी विशेषग्य दोनों संदेशों की लिखावट में समानता निर्धारित करने में लगे हैं और साथ ही सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग की जांच कर रहे हैं|
रेडिओ रूस से