नई दिल्ली, 22 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने बुधवार को कहा कि सरकार मौजूदा वित्त वर्ष में मुद्रा बैंक के जरिए लघु उद्यमों को 1,80,000 करोड़ रुपये ऋण देना चाहती है।
सिन्हा ने एक वित्तीय साक्षरता शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा, “गत वर्ष प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ने 1,20,000 करोड़ रुपये ऋण दिए। इस साल का लक्ष्य 1,80,000 करोड़ रुपये है।”
सिन्हा ने कहा कि 3.5 करोड़ लोगों को अब तक मुद्रा योजना का लाभ मिल चुका है।
उन्होंने कहा कि ऋण देने की पूरी पक्रिया और इसमें लगने वाले समय की निगरानी के लिए एक पोर्टल और मोबाइल एप लांच करने की तैयारी चल रही है।